मुजफ्फरपुर, देश पर बलिदान होने वाले जांबाज सेनानियों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत गुरुवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने स्थानीय शास्त्रीनगर में मिट्टी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस क्रम में प्रकोष्ठ संयोजक उत्पल के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना में कार्यरत बलिदानी शंकर सुमन को श्रदांजलि दी गई।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने दिवंगत वायु सैनिक शंकर सुमन के परिजन बड़े भाई अंजनी कुमार, मुकुंद मोहन प्रसाद, भारत भूषण एवं भाभी उषा सिंह, मधु मालती, रीता कुमारी का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस दौरान कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अमर शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक व्यापक अभियान शुरू करने की घोषणा की। इस पहल में कई राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम और इन वीर व्यक्तियों के जीवन की स्मृति में अनगिनत ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेखों की स्थापना शामिल है। कहा कि अभियान का एक मुख्य आकर्षण ‘अमृत कलश यात्रा’ है, जो देश के सभी कोनों से मिट्टी और पौधों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ले जाए जाएगी, जिससे एकता का प्रतीक ‘अमृत वाटिका’ बनेगी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उन साहसी जांबाज सेनानियों, अमर बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण बलिदान दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभू, अंकज कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, मोर्चा अध्यक्ष विजय पांडे, भारत रत्न यादव, अमित राठौर, शांतनु शेखर, विकाश गुप्ता, श्लोक श्रीवास्तव, राजा सिंह, अभिषेक कुमार, चंदन यादव, अंजनी कुमार, उषा सिंह, मुकुंद मोहन प्रसाद, मधु मालती, भारत भूषण, रीता कुमारी, पुनीता, शगुन सिंह, अरनव शुभम, पूर्वी सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह-संयोजक श्री नुन्दन सिंह, संदीप कुमार, संजीव सोनू आदि मौजूद रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/ru-UA/register?ref=OMM3XK51