सियासी समीकरणों की वजह से बैकफुट पर चल रहे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने फिर एक बार बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद सहनी ने पटना में प्रेस कांफ्रेस की, जिसमें उन्होंने बोचहां सीट से चुनाव लड़ने का एलान करने के साथ ही पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी. पार्टी ने बोचहां से डॉ. गीता को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि गीता उक्त सीट से आठ बार के विधायक रहे वरिष्ठ नेता रमई राम की बेटी हैं.

सियासी भूचाल आना तय

सहनी के इस कदम से राज्य में सियासी भूचाल आना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि उक्त सीट से बीजेपी (BJP) ने पहले ही बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में बीजेपी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतरने की वजह से सहनी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

आरजेडी को दिया सबक

इधर, उनका ये कदम आरजेडी (RJD) को भी सबक है क्योंकि जिस प्रकार आरजेडी ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी से तोड़कर आरजेडी में शामिल करा कर टिकट दे दिया. ठीक उसी तरह सहनी ने भी आरजेडी के पुराने सिपाही रमई राम की बेटी के आरजेडी से तोड़कर अपना उम्मीदवार बना लिया है.

Input : ABP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *