काठमांडू. नेपाल (Nepal) में सियासी उठापटक के बीच राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने संसद भंग करते हुए मध्‍यावधि चुनाव (Mid-Term Election) का ऐलान कर दिया है. नेपाल में अब 12 से 19 नवंबर के बीच चुनाव की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) और केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) दोनों के सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया.

राष्ट्रपति के द्वारा संवैधानिक प्रावधानों के तहत कोई भी सरकार बनने की अवस्था ना रहने की बात कहने के साथ ही सरकार ने संसद विघटन कर दिया है. यह दूसरी बार है जब ओली ने संसद विघटन किया है. दिनभर हुए नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में ओली और विपक्षी गठबंधन दोनों ने ही राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन राजनीतिक दलों के अंदरूनी खींचातान के बाद राष्ट्रपति ने देर रात दोनों पक्ष के दावे को खारिज कर दिया.

सरकार बनाने के दावा खारिज होने के बाद मध्य रात में ओली ने कैबिनेट की आकस्मिक बैठक बुलाई और संसद विघटन करने की सिफारिश की और मध्यावधि चुनाव नवंबर में करने का फैसला किया है. बता दें कि विपक्ष गठबंधन 149 सांसदों की हस्ताक्षर वाला पत्र लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास पहुंचा था. पत्र में कहा गया था कि वह कांग्रेस सभापति शेर बहादुर देउवा को प्रधानमंत्री बनाने का दावा पेश करते हैं. इस पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने कहा कि वह इस विषय में कानून भी देखेंगी.

वहीं माओवादी केंद्र के प्रवक्‍ता नारायण काजी श्रेष्‍ट ने बताया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी बहुमत का दावा पेश करने के लिए राष्‍ट्रपति के पास आए थे. उनको भी राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने ये कहते हुए लौटा दिया था कि वह इस विषय पर कानून देखेंगी. विपक्षी गठबंधन ने कहा कि ओली ने सांसदों की हस्ताक्षर प्रस्तुत नहीं किया है इसलिए उनके दावे का कोई अर्थ नहीं है.

Source : News18

One thought on “नेपाल में सियासी उठापटक के बीच राष्‍ट्रपति ने संसद की भंग, नवंबर मे होंगे चुनाव”
  1. ダッチワイフ 何が本物の大人の人形を作るのですか?実際のシリコン人形の保管方法は?バージニアビーチでのセックスドール生涯セックスドールの選び方に関する基本ガイド

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *