Parliament Security Breach : हाई सिक्योरिटी वाले संसद की सुरक्षा में वुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है. संसद की कार्यवाही के दौरान 6 लोग संसद भवन घुस गए और हंगामा कर दिया. सदन में मौजूद सांसदों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से स्मोक स्टिक निकाल कर सदन में कलर स्मॉग फैला दिया। जिसके बाद सदन के अंदर पीला सा धुंआ नजर आने लगा, जिससे सांसदों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया फिर उसकी पिटाई कर दी. इनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है.
जाने पूरा मामला
जिन पांच को पुलिस ने पकड़ा है उनमें दो ने लोकसभा के दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और सांसदों के बैठने वाली जगह फ्लोर पर कूद गए. इन दोनों की पहचान मनोरंजन और सागर शर्मा के रूप में हुई है. वहीं संसद परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान केन लेकर धुंआ छोड़ने वालों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के घासो खुर्द गांव निवासी नीलम और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे के रूप में हुई है. मामले में पकड़े गए पांचवें आरोपी का नाम विक्की है.
#WATCH पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है, जो रंग-बिरंगा धुआं छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। घटना संसद के बाहर हुई: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/Wioa2kzhgN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
वही 6वे आरोपी की पहचान ललित के रूप मे बताई जा रही है. जो घटनास्थल से फरार हो गया. सूत्रों ने बताया कि सभी छह आरोपी एक दूसरे को जानते थे और गुरुग्राम के सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साथ रुके थे. पकड़े गए पांचो आरोपियों के मोबाइल फोन ललित के पास है. ऐसे में दिल्ली पुलिस बड़ी बेसब्री से ललित की तलाश कर रही है।
#WATCH संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है…उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी…सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए… pic.twitter.com/otgqDAdruG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सख्त
संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है। उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी। सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।
buy accutane 10mg sale – buy dexamethasone online linezolid for sale
amoxil uk – cheap diovan 80mg order combivent 100 mcg online