मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह महाविद्यालय के इतिहास मे पहली बार कॉलेज की छात्राओं को लिए महिला छात्रावास बनाया गया है। इस महिला छात्रावास मे 40 अत्याधुनिक कमरे बनाए गए है। ग्रुप स्टडी एवं संगोष्ठी के लिए एक अत्याधुनिक सभागार भी बनाया गया है। इसमें रहने वालों छात्राओं के लिए कल्चरल प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, ध्यान- साधना, मोटिवेशनल एवं व्यक्तित्व विकास के क्लासेस की भी व्यवस्था होगी।

डॉ मृदुला सिन्हा को समर्पित
इस महिला छात्रावास को पूर्व राज्य्पाल डॉ मृदुला सिन्हा का नाम दिया गया है। डॉ मृदुला सिन्हा गोवा की राज्यपाल थी. जिनका जन्म मुजफ्फरपुर मे ही हुआ था. महिला छात्रावास का नाम “डॉ मृदुला सिन्हा महिला छात्रावास” रखा गया है।

प्राचार्य ने दी जानकारी

प्राचार्य डॉ ओपी राय ने प्रेस वार्ता मे बताया की रविवार 27.11.2022 को इसका उद्घाटन किया जायेगा. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद, राज्यसभा अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल होकर इसका उद्घाटन करेंगे।

प्राचार्य ने दिया आमंत्रण

प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, छात्र, समाजसेवियों, प्राचार्यगण एवं संस्कृतिकर्मियों को आने की अपील भी की है। प्रेस वार्ता मे डॉ टी के डे, प्रो सुरेंद्र राय, डॉ ललित किशोर, डॉ नवीन कुमार, श्री गुरु कश्यप, श्री महेंद्र प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, अवध नरेश सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *