मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा के दूसरे चरण मे जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. जिनमे पारू, साहेबगंज, कांटी, बरूराज व मीनापुर शामिल हैं. इन क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार 16 अक्टूबर तक थी. जिसमें कुल 105 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें 12 महिलाएं व 93 पुरुष प्रत्याशी शामिल थे. शुक्रवार को नामांकन खत्म होने के बाद शनिवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई त्रुटियां मिलने पर 7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये गये. जिसके बाद सिर्फ 98 प्रत्याशी बचे हुए हैं।
जिनके नामांकन हुए रद्द
मीनापुर से आशा देवी
मीनापुर से नंदकिशोर साह
मीनापुर से मदन सहनी
मीनापुर से सचिन सौरभ
कांटी से ब्रजमोहन तिवारी
कांटी से राजेश पासवान
कांटी से सत्यनारायण प्रसाद
वहीं बरूराज, साहेबगंज व पारू में किसी का नामांकन रद नहीं हुआ। नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान मे बरूराज से 16, कांटी से 22, पारू से 19, मीनापुर से 20 तथा साहेबगंज से 21 उम्मीदवार हैं।हालांकि अभी इस चरण के लिए नाम वापसी की तिथि 19 अक्टूबर है। जिसके बाद ही फाइनल लिस्ट तैयार होंगी.