मुजफ्फरपुर, आज 17 अक्टूबर दिन शनिवार को प्लुरल्स पार्टी के मुजफ्फरपुर जिला ईकाई द्वारा शहर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर जिले के सभी 11 विधानसभा से उम्मीदवारों की घोषणा और मतदाता को संदेश देना था.
प्लुरल्स पार्टी की और से मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से डॉ पल्लवी सिन्हा, साहेबगंज से मीरा कुमोदी, पारू से मोनालिसा सिंह, कांटी से माला सिन्हा, बरुराज से दिलीप कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. इनमे से डॉ पल्लवी सिन्हा को छोड़कर बाकि सभी लोगो ने अपना नामांकन दाखिल भी कर लिया है. वही डॉ पल्लवी सिन्हा आगामी 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया गया की बाकि सीटों पे भी उम्मीदवारों की घोसणा जल्द की जाएगी. इस दौरान डॉ पल्लवी सिन्हा ने नगर विधायक सुरेश शर्मा पे गरजते हुए कहा की शहर में कुछ विकास तो हुआ नहीं हाँ मंत्री जी का विकास दिख रहा है !