मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने एक प्रिंसिपल को चकमा देकर उनसे 8 लाख के समान लेकर रफू चक्कर हो गए. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत ठाकुर नर्सिंग होम के समीप की है. जहां डून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अपने परिवार के संग फाकुली की ओर रवाना हो रहे थे. इसी दौरान अपराधियों के द्वारा उन्हें अपने चंगुल में फंसा कर उनसे ₹800000 के सामान से भरे बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया।

मामले के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए पंखा टोली निवासी डून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार पांडे ने बताया कि रोजाना की तरह वे अपने घर से अपने गाड़ी एनोवा से फकुली स्तिथ नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. तभी 12 बजे के करीब ठाकुर नर्सिंग होम के समीप एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आकर कहा कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. मोबिल गिरने की जानकारी पर उनके पुत्र और ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर चेक किया. लेकिन यह बात झूठ निकली. तभी गाड़ी में उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. उसके बाद सभी लोग गाड़ी से नीचे उतर गए.

कुछ देर बाद जैसे ही गाड़ी में दोबारा बैठे. वैसे ही उन्हें एहसास हुआ की गाड़ी में रखा उनका बैग गायब है. जिसमे 95 हज़ार रुपया नगद, तीन सोने की अंगूठी, आठ एटीएम कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, आठ क्रेडिट कार्ड, दोनों मियां बीबी के आधार कार्ड-पैन कार्ड, बेटे का ड्राइविंग लाइसेंस, तीन प्राइवेट गाड़ियों के आरसी बुक, समेत कुल गोल्ड और सामान मिलाकर 7-8 लाख रूपये के सामान थे.

राजीव कुमार पांडे ने बताया कि आज उनके मेडिकल कॉलेज का छत ढलाई होना था. जिसके लिए उन्होंने अपने बेटे के द्वारा कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक से ₹100000 की निकासी की थी. ₹5000 स्टाफ को देने के बाद बाकि पैसे व जेवरात उन्होंने अपने बैग मे रख लिया था. गाड़ी मे उनके अलावा उनकी पत्नी, उनका बेटा, उनका पोता, एक कर्मचारी और ड्राइवर था. उन्होंने बताया की मोबिल गिरने की बात बताने वाले ने ही उनका बैग उड़ा लिया है. वो कुल दो आदमी था जिसका चेहरा उन्हें याद है दोबारा देखने पर वो उन्हें पहचान लेंगे.

घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी काजी मोहम्मदपुर थाने को लिखित रूप से दी. इसके बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने उनके साथ घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिस्म बदमाशों का चेहरा तो कैद है लेकिन तस्वीर साफ नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर तफ्तीस कर रही है. बता दे की राजीव कुमार पांडे अपना स्कूल चलाते हैं. जिसमे उनकी पत्नी भी साथ निभाती है. वहीं उनका बेटा डॉक्टर हैं और शहर के प्रतिष्ठित फिजिशियन डॉक्टर सौरभ उनके दामाद है. घटना से पुरे इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है।

Comments are closed.