पटना: क्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव फिर से सक्रिय राजनीति में एंट्री करने वाले हैं? क्या लालू यादव एक बार फिर राजनीति में अपना दमखम दिखाएंगे? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि हाल ही में जेल से बाहर आए लालू यादव जल्द पार्टी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. कोरोना काल में लालू यादव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली पार्टी मीटिंग के बारे में आरजेडी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है.


पार्टी ने ट्वीट कर कही ये बात


पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पहल और सलाह पर लालू प्रसाद जल्द ही अपने विधायकों से वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. पार्टी की तरफ से जल्द ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.”

बता दें कि चार घोटाला मामले में आरोपित लालू यादव को पिछले महीने की 17 तारीख को झारखंड हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है. जमानत पर बाहर निकले लालू यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं. दरअसल, लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है, ऐसे में दिल्ली एम्स से उन्हें छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन उन्हें ये सलाह दिया गया है कि वो डॉक्टरों की देख-रेख में ही रहें. इस वजह से वो फिलहाल दिल्ली में ही हैं.

पार्टी प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

इस संबंध में जब एबीपी न्यूज ने पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से बात की तो उन्होंने कि लंबे समय के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बाहर आए हैं. ऐसे में पार्टी विधायक उनसे मिलना चाहते हैं, बात करना चाहते हैं, आशीर्वाद लेने चाहते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं है, इस वजह से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कई विधायक इस बार नए जुड़े हैं, इसलिए विपदा की इस घड़ी में पार्टी के शीर्ष नेता विधायकों से मुखातीब होंगे. उनकी बातें सुनेंगे और उन्हें सलाह भी देंगे. लालू यादव की पटना वापसी के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. उनका स्वास्थ्य सही नहीं है, इसलिए फिलहाल वे दिल्ली में ही रहेंगे. आगे अगर कुछ ऐसा निर्णय लिया जाता है, तो बता दिया जाएगा.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *