पटना, राजग मे लोजपा को लेकर उठा पटक जारी है, जिसके कारण अभी तक सीटों का बटवारा नहीं हो पाया है, लेकिन राजग के सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपनी सीटें और प्रत्याशी तय कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक हम मोर्चा नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इनमें मांझी की पारंपरिक सीट इमामगंज के अलावा मखदुमपुर, टेकारी, आरा, बाराचट्टी, वाययी, मोहनिया, और केसरिया हैं। इन सीटों पर मांझी की पार्टी ने प्रत्याशी भी तय कर दिए हैं। इमामगंज से खुद मांझी मैदान में होंगे। जबकि मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी, टेकारी से पूर्व मंत्री अनिल सिंह, आरा से दानिश रिजवान, बाराचट्टी से ज्योति देवी, मोहनिया से साधना देवी और केसरिया से ज्योति सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। इन नेताओं ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले महागठबंधन से अलग होकर जदयू में शामिल होते वक्त मांझी ने साफ किया था कि वे बिना शर्त जदयू के साथ रिश्ते बना रहे हैं। परन्तु वादे से इतर उन्होंने बगैर एनडीए में सीटों का फैसला हुए अपनी सीटें और उम्मीदवार तय करते हुए उन्हें प्रचार में भी लगा दिया है।