मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पीएनबी बैंक लूटकांड मे शामिल पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गए अपराधी पहले भी कई बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. हिरासत में लिए गए अपराधियों के पास से 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 3 मैगजीन, 8 गोली, 3 खोखा, 35 हजार रुपए नगद, पीएनबी का पर्चा, 1 अपाचे बाइक, 15 पुड़िया स्मैक, 1 किलो गांजा और 3 मोबाइल बरामद किये गये है ।

मामले की जानकारी मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने कहा की बीते 4 जनवरी को सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार के पीएनबी में छह अपराधियों ने मिलकर बैंक लूटकांड को अंजाम दिया था. मौके से तीन अपराधी गिरफ्तार किये गए थे जिनकी निशांदेही पर दो और लोगो को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने बैंक लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पटना, वैशाली समेत कई जिलों में इनका अपराधिक इतिहास है. जिसे खंगाला जा रहा है. यह अपराधी इकट्ठा होकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इन सभी की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन होगा.

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर पीएनबी बैंक लूटकांड का हुआ उदभेदन, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *