मुजफ्फरपुर, स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की गई। झण्डातोलन का मुख्य कार्यक्रम इस बार खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में किया जायेगा। पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को दिया।

बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काॅउट गाईड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया। मैदान में जगह-जगह सेल्फी प्वांईट बनाये जायेंगे, जिसमें उत्सव का माहौल बनाया जा सके।

भवन प्रमंडल, पी.एच.ई.डी., आर.सी.डी. नगर निगम, को सभी आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर खुदी राम बोस स्टेडियम में फैन्सी किक्रेट/फुटवाल का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कतिक कार्यक्रम आर.डी.एस. काॅलेज के मुख्य मंच से होगा, जिसमें सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे रंगारंग प्रस्तुती देंगे।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मैट्रिक इन्टर परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा। 08 अगस्त से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाईनल रिहलस्ल होगी। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवन कार्यालय, भारत माता नमन स्थल पार्क, अम्बेदकर पार्क को रंगीन बतियों से सजाया जाएगा।

इस अवसर पर डी.डी.सी. प्रावेशनल आई.एस. किशलय, एडीएम संजीव कुमार, अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

One thought on “खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, सेल्फी प्वांईट, फैन्सी किक्रेट जाने क्या क्या होगा खास”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *