मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज में जम्मू- कश्मीर के पुुलवामा में शहीद हुए जवानों के शहादत की चौथी बरसी पर शोकसभा का आयोजन किया. गांधी पार्क में हुए इस सभा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि सभी को अपने सैनिकों व जवानों की वीरता पर गर्व है. देश के सैन्य बलों व जवानों ने सदा अपनी अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है। मातृभूमि की रक्षा के लिए वीर सपूतों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान समाज के सभी वर्गो के लिए प्रेरणास्पद और अनुकरणीय है.
उन्होंने कहा कि सामरिक क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देकर ही रक्षा उपकरणों और तकनीकों में आत्मनिर्भता प्राप्त की जा सकती है. कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने कहा पुलवामा हमले के बाद में देश की सशस्त्र सेनाओं ने सीमापार से हुए इस हमले का सीमापार जाकर मुहंतोड़ जवाब दिया. शोक सभा मे मौजूद एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति से ओत प्रोत काव्यपाठ और संभाषण की प्रस्तुति भी की.
शोकसभा में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा मे प्रो सुरेंद्र राय, प्रो गोपालजी, डॉ आलोक कुमार, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ ललित किशोर, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ इम्तियाज , डॉ महेश राय सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे.
https://youtu.be/THO748_XS1E