मुजफ्फरपुर, जिले मे आज उस समय खलबली मच गई. जब एक मृत बच्चे के परिजनों ने नर्सिंग होम के कर्मचारियों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि टायर जलाकर रोड के आवागमन को भी बंद कर दिया. बच्चे के परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकार शांत कराया।

घटना जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक की है. मिली जानकारी के अनुसार तिनकोठिया के मोहम्मद आज़ाद अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र सहजाद की तबियत बिगड़ने पर पक्कीसराय चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. बच्चे को दस्त और उल्टी हो रही थी. उक्त नर्सिंग होम मे बच्चे को कुछ दवा और सुई देने के बाद घर भेज दिया गया और उसे अगले दिन आने को कहा. घर पहुंचने के बाद मंगलवार को दोबारा बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गयी. जिसके बाद आनन- फानन में उसे लेकर फिर उसी नर्सिंग होम में परिजन ले गए। जहां एक डॉक्टर ने बच्चे की हाथ का नस पकड़कर कह दिया कि इसकी मौत हो चुकी है। वे लोग वहां से घर चले गए लेकिन कुछ देर बाद बच्चे ने अपने पिता की अंगुली पकड़ा तो सभी दंग रह गए।

आशा की किरण लिए परिजन इस बार सदर अस्पताल पहुंचे जँहा डॉक्टरों ने बच्चे को देखने के मृत्य घोषित कर दिया साथ ही उन्होंने बताया की आधा घंटा पहले लेकर आए होते तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी। यह सुनकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए और बच्चे के शव को लेकर वे वापस निजी नर्सिंग होम पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने लगें। इस दौरान दो कर्मियों की पिटाई भी की गयी। लोगों के आक्रोश को देख अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गये। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

158 thoughts on “मुजफ्फरपुर : जीवित बच्चे को नर्सिंग होम ने बता दिया मृत, गुस्साए परिजनों ने की नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट”
  1. After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader.

  2. Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.Website Giriş için Tıklayın: sollet

  3. Портал о культуре – ваш гид по культурной жизни города. Здесь вы найдёте информацию о театрах, музеях, галереях и исторических достопримечательностях. Откройте для себя яркие события, фестивали и выставки, которые делают Ярославль культурной жемчужиной России.

  4. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: By_uMuT@KRaLBenim.Com -_- live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *