लगभग 20 महीने बाद भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा एक बार फिर बहाल कर दी गई। शुक्रवार की शाम चार बजे मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से यात्रियों से भरी बस नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुई। इसपर 42 यात्री सवार थे। मुजफ्फरपुर में बस का जांच पड़ताल भी की गई। पटना से 12 और मुजफ्फरपुर से 10 घंटें में काठमांडू तक सफर तय होगा। पटना से काठमांडू के लिए एक यात्री को 1055 और मुजफ्फरपुर से 855 रुपये भाड़ा देना होगा।

इधर, गुरुवार को पटना के बांकीपुर से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जो रक्सौल बॉर्डर होते हुए कठमांडू गई। कोरोना को लेकर फरवरी 2020 से यह सेवा अस्थायी तौर पर बंद थी। बॉर्डर भी सील था। अब कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार इसका परिचालन हो रहा है। बस को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। बिना मास्क के यात्रा करने पर रोक है।

275 रुपये में मुजफ्फरपुर से जनकपुर

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम की बस 275 रुपये में नेपाल के जनकरपुर तक की यात्रा कराएगी। शुक्रवार से बस सेवा पुन: बहाल कर दी गई है। पटना से आठ और मुजफ्फरपुर से छह घंटे में सफर तय होगा। बस सुबह नौ बजे पटना से जनकपुर के लिए वाया मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भिट्ठामोड़ होते हुए शाम साढ़े पांच बजे जनकपुर पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से दोपहर 12.30 बजे बस खुलेगी। यह बस सेवा भी 20 माह से ठप थी। इसकी जानकारी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुजफ्फरपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी प्रबंधक सुमन कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ सकती है बसों की संख्या

बिहार पथ परिवाहन निगम के मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। यह बस शुक्रवार की दोपहर चार बजे मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंची। यहां 15 मिनट ठहराव के बाद वाया रक्सौल काठमांडू के लिए रवाना हो गई। बस से नेपाल तक की यात्री को लेकर यात्री उत्सुक हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बस बढ़ाने को लेकर विभाग को पत्र भेजा जाएगा। फिलहाल दो बसों का परिचालन होगा, एक अप और दूसरे डाउन से चल रही है।

Input : Live hindustan

One thought on “अच्छी खबर : काठमांडू के लिए फिर बस सेवा, जाने कितना लगेगा किराया और समय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *