मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज के मैदान में आगामी 19 सितंबर से शुरू हो रहे गणपति उत्सव और स्वराज पर्व को लेकर पुणे में निर्मित गणपति बप्पा और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंच गई। जिले के मोतीपुर में पुणे से पहुंची भगवान गणपति और लोकमान्य तिलक की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।

मुजफ्फरपुर से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं और आयोजन समिति के सदस्यों ने बाजे गाजे के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया। शंभुनाथ चौबे और पांच पुरोहितों की टीम के मंत्रोच्चार के साथ वहां से शोभा यात्रा निकाली गई। मोतीपुर में बप्पा का स्वागत और अभिनंदन करने वालों में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, बरुराज विधायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, रवींद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, भुवनेश्वर राय, नंद किशोर निराला, अजय सिंह, आयोजन समिति के संयोजक डॉ. संजय पंकज, सह संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा, रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, राजीव रंजन, सुगंध कुमार, मुन्ना जी, अमित कुमार, प्रभाष कुमार, शैलेंद्र पांडेय, राजकुमार ठाकुर, संजीव चौधरी, गणेश प्रसाद सिंह, प्रमोद ठाकुर, सुनील गुप्ता आदि शामिल थे।


कांटी में मुखिया नवीन ठाकुर, हरिमोहन चौधरी, राजकिशोर सिंह और महंत मृत्युंजय दास, अखिलेश चंद्र राय, प्रेम भूषण, सुधांशु राज के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इन्हीं लोगों के सौजन्य से सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई। इस मौके पर केशव चौबे, संजीव साहू, सुरेश दास, महेश चौधरी, विकास चौबे आदि सक्रिय थे।

शोभायात्रा के मुजफ्फरपुर प्रवेश करने पर लक्ष्मी चौक पर अति पिछड़ा आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान लाल सहनी, पूर्व मेयर सुरेश कुमार, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पांडेय, महाकाल सेवादल के आकाश कुमार और नवसंचेतन के पंकज कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया। ब्रह्मपुरा स्थित बथुआ नर्सिंग होम के पास डॉक्टर एच एन भारद्वाज और डॉक्टर अनुराधा भारद्वाज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान पर पूर्व पार्षद हरिओम कुमार और आचार्य रणजीत नारायण तिवारी के नेतृत्व में स्वागत और अभिनंदन किया गया। सरैया गंज टॉवर पर मारवाड़ी युवा मंच सुमित चमरिया, आकाश कंडोई, रौनियार समाज के मनोज कुमार गुप्ता और संगीता साह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। बाबा गरीबस्थान पर बप्पा की अपने पिता भगवान शंकर से मिलन सा नजारा उत्पन्न हो गया। यहां पूर्व केदार प्रसाद, प्रधान पुजारी विनय पाठक, मेयर निर्मला साहू, केपी पप्पू, अमित रंजन, अभिषेक पाठक, शंकर चौधरी और गरीब नाथ मंदिर सेवा दल के विभिन्न शाखाओं के सदस्यों के द्वारा पुष्प वर्षा, आरती से स्वागत किया गया।

छोटी कल्याणी चौक अजय चौहान और अन्य भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। हरिसभा चौक पर बबलू तिवारी, रंजन ओझा, राकेश पटेल, अनय राज और महिलाओं ने बप्पा का स्वागत किया। आमगोला में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन वरिष्ठ योगिनी रानी दीदी के नेतृत्व में सीता बहन, मधु बहन, समाजसेवी एचएल गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने भगवान गणपति का अभिनंदन किया। रामदयालु मुक्तिनाथ मंदिर पर बिहार छात्र संघ के गौतम सिंह के नेतृत्व में निखिल कुमार, बंटी कुमार, मनीष कुमार, मोनू कुमार ने भव्य स्वागत किया।

आरडीएस कॉलेज के द्वार पर एनएसएस से जुड़े छात्र छात्राओं ने गणपति के स्वागत में नृत्य से समा बांध दिया। कॉलेज की ओर से डॉ. राजीव कुमार, डॉ मीनू और डॉ पयोली ने बप्पा का स्वागत किया। यहां बी एम पी सिक्स दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी नीरज झा के नेतृत्व में बप्पा की महाआरती की गई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ अमिता शर्मा ने पुष्प वृष्टि की। इसके बाद गणपति भगवान गणपति को मंच पर स्थापित किया गया। इस मौके पर डॉ. हरेंद्र कुमार, रामकिशोर शर्मा, डब्लू चौधरी, मनोज नेता, सौरभ कुमार, गणेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि सक्रिय थे। संध्या में सियाराम तिवारी तथा उनके श्रद्धालु सहयोगियों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *