मुजफ्फरपुर 18 सितंबर। केन्द्र सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए पी एम विश्वकर्मा योजना लाया गया है । प्रधानमंत्री का यह कदम पिछड़े वर्ग के उधमीयों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को मिले इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाएंगे।

उक्त बातें सोमवार को पारु क्षेत्र के सिंगाही गांव मे सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि तेरह हजार करोड रूपए से बनी इस योजना का लाभ गांव कस्बे के लोग भी उठा पाएंगे। इस योजना के तहत प्रशिक्षण, औजार खरीदने के लिए नगद राशि एवं उद्योग खड़ा करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर पूंजी की व्यवस्था सरकार ने कराई है। उन्होंने कहा कि समाज के अठारह पिछड़ी जाती व दलित समाज के लोग सीधे इस योजना से लाभान्वित होंगे, वहीं गांव मे लघु उद्योग को बढावा मिलेगा। प्रधानमंत्री का यह कदम समाज के गरीब तबके के लोगों के प्रति उनका साकारात्मक सोंच को दर्शाता है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री डाॅ मनमोहन सिंह एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का सराहना किया जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य प्रणाली व राष्ट्र के प्रति समर्पण का भावना को दर्शाता है।

उन्होंने लोगों से मोदी सरकार के साढे नौ वर्षों की उपलब्धि आम लोगों तक पहुंचाने तथा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए प्रयास करने का अपील किया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विनोद कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, शुशांत शेखर, अरविंद कुमार सिंह , रामनाथ तिवारी, मनोज पाठक, विभूति कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, नीरज कुमार, कौशल किशोर सिंह, रामकुमार शर्मा ,रविंद्र सिंह, अवध किशोर सिंह ,नंदकुमार सिंह, रमेश चंद्र सिंह आदि प्रमुख लोगों ने अपना अपना विचार रखा।