रक्षाबंधन पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने रविवार को शहरी क्षेत्र में राखी स्पेशल सिटी बस का परिचालन किया। सुबह सात बजे क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार व डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव की मौजूदगी में दो रूटों के लिए बसों को रवाना किया गया। महिलाओं ने नि:शुल्क सफर किया। इसको लेकर उनमें उत्साह दिखा। परिवहन निगम की इस पहल को सराहा और पहले की तरह सिटी बसों के नियमित परिचालन की आवाज भी उठायी।

डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दो रूट इमलीचट्टी-जूरनछपरा वाया माड़ीपुर, बटलर और इमलीचट्टी से माड़ीपुर वाया जूरनछपरा, ब्रह्मपुरा के लिए बसें रवाना हुईं। पहली बस पर 26 व दूसरी बस पर 19 महिला यात्री पहले फेरे में इमलीचट्टी बस स्टैंड से सवार हुईं। पूरे दिन सिटी बसों से 170 महिलाओं ने सफर किया। इनके अलावा 43 पुरुष यात्रियों ने भी शुल्क देकर सफर किया। उल्लेखनीय है कि परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के निर्देश पर मुजफ्फरपुर में सिर्फ रक्षाबंधन के अवसर पर सिटी बसों का परिचालन किया गया।

Input : Live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *