मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर मे गुरुवार को कोरोना के 120 नये मामले सामने आये है. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 3118 हो गया. वही आज एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गई. वह शहर के स्टेशन रोड इलाके के रहने वाले थे. जिससे जिले मे संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया. एसकेएमसीएच में आठ व पटना में दस लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि शहर में चार मौत हुई है।

राहत वाली बात ये है पिछले 24 घंटे मे 37 लोग स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2303 हो गयी. एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी जिले मे 756 है. मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना जांच की रफ्तार भी धीमी है। इस कारण अब तक जिले में कोरोना मरीजों के वास्तविक संख्या का आकलन नहीं हो सका है। जिले में अबतक महज 20659 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जांच हो सकी है। कोरोना जांच की रफ्तार तेज करने के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार घोषणा की जांच जा रही है लेकिन अभी भी जांच की रफ्तार धीमी है। बीते सात दिनों में जिले में कोरोना के 4895 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है। इसमें 4582 कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई है। वहीं 313 जांच आरटी-पीसीआर से की गई है. अतः आप सतर्क रहे और साबुन से हाथों को बार धोते रहे !

Comments are closed.