समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाढ़ 2020 के संबंध में, विभिन्न प्रखण्डो पंचायतों में किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो /सीओ एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।

जिलाधिकारी ने कहा की विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ बाढ़ राहत कार्यों को अंजाम दें. बैठक में नाव का परिचालन , पॉलिथीन सीट्स का वितरण, सूखे राशन पैकेट का वितरण , जीआर राशि का वितरण की स्थिति की जानकारी जिला अधिकारी द्वारा प्राप्त की गई और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिले में चल रहे सामुदायिक रसोई के बारे में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वरीय अधिकारी समय-समय पर चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करें और भोजन की गुणवत्ता को भी परखें।

बाढ़ राहत क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वास्थ्य केंद्रों ,उसमें इलाज कराने वाले व्यक्तियों की संख्या, वितरित हैलोजन टैबलेट , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, पशु कैंप का संचालन , पशु चारा वितरण, फूड पैकेट्स का वितरण, इत्यादि को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राजेश कुमार अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *