मुजफ्फरपुर, 3 जुलाई को लंगट सिंह कॉलेज के स्थापना दिवस और राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने लंगट सिंह कॉलेज का दौरा किया. कुलपति प्रो चतुर्वेदी ने महामहिम के कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की पूरी जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश भी दिए. कुलपति प्रो चतुर्वेदी ने प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के साथ कॉलेज के विभिन्न ब्लॉक का भी भ्रमण किया तथा पार्कों को भी देखा. विज्ञान संकाय में प्रो चतुर्वेदी ने सभी साइंस लैब को देखा तथा उससे संबंधित जानकारी ली.

स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने बताया की माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति पार्क और नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया जाना है साथ ही महाविद्यालय चहारदीवारी और महाविद्यालय के आंतरिक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. ऑडिटोरियम में कॉलेज के बीएमसी विभाग द्वारा लंगट सिंह कॉलेज से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया जाएगा साथ ही l राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन हेतु आदर्श आचार संघिता का लोकार्पण किया जाएगा.

प्रो राय ने आशा व्यक्त कि राज्यपाल के आगमन तथा उनकी प्रेरणा से कॉलेज अकादमिक और अन्य पैमानों पर और ऊंचाई हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में कॉलेज ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी है तथा राज्यपाल के आगमन के बाद छात्र शिक्षक और कॉलेज प्रशासन नई ऊर्जा से कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत होंगे. स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन के लिए स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कल शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमे एनसीसी और बीएमसी विभाग के छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति से समा बांध दिया.

मौके पर रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो टीके डे, प्रो पंकज कुमार, प्रो राजीव कुमार, प्रो गोपालजी, प्रो पंकज राय, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ इम्तियाज, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

2 thoughts on “राज्यपाल के आगमन कों लेकर बिहार यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर ने एल एस कॉलेज का किया दौरा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *