मुजफ्फरपुर, Bihar Board Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की परीक्षा जिले में 65 केंद्रों पर मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा चल रही है। वहीं दूसरी पाली में हिंदी के परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया। घने कोहरे व हार कब आने वाली ठंड के बीच परीक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से भी समय से पहले केंद्र पर पहुंच गए थे। प्रशासन की ओर से भी जाम से निपटने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी छात्र छात्राओं की तलाशी ली गई। कई छात्र-छात्राएं मोबाइल लेकर केंद्र पर पहुंचे थे जिनका मोबाइल बाहर ही जमा करा लिया गया। 38 केंद्रों पर छात्राएं जबकि 27 केंद्रों पर छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56,000 से अधिक है।

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई है तैनाती

कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित करने को लेकर जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। वही शिक्षा विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियमो का किया गया अनुपालन

इंटर की परीक्षा में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी केंद्रों पर नियमों का अनुपालन किया गया। अधिकतर परीक्षार्थी मास्क लगाकर पहुंचे थे। जो परीक्षार्थी बिना मास के आए थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया। वही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग वह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सभी केंद्रों पर की गई थी।

इनपुट : जागरण

One thought on “Bihar Board : घने कोहरे के बीच मुजफ्फरपुर के 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू”
  1. Экономьте время и деньги с stinol-servise.ru. Мы быстро и качественно отремонтируем ваш холодильник Stinol.
    замена компрессора холодильника стинол
    замена фреона стинол
    замена термостата стинол

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *