मुजफ्फरपुर, बिहार के सासाराम में नौहट्टा प्रखंड अंतगर्त भवनाथपुर, जयंतीपुर और मधुकुपिया विद्यालय में तैनात 6 शिक्षको को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनके ऊपर अनधिकृत रूप वेतन की राशि निकालने तथा तथ्यहीन स्पष्टीकरण देने का भी आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नौहट्टा प्रखंड के विद्यालयों की जांच की गयी थी. जिसमे भवनाथपुर विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र दूबे ने 85365 रुपए, अशोक ने 55554 रूपये, प्रभात कुमार पर 52458 रूपये, माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर के शिक्षक पवन बहादुर ने 77532 रुपये अनधिकृत रूप से निकासी का मामला पाया गया. वही मधुकूपीया के धर्मेन्द्र व विनोद पर तथ्यहीन स्पष्टीकरण का आरोप लगा.
नौहट्टा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के आदेश पर बीडीओ ने शिक्षकों को निलंबित किया है!