लखीसराय। स्नातक छात्रा खुशबू कुमारी के सपने को पंख लग गया है। शादी से पहले पति और ससुराल का साथ मिला और किस्मत ने जिला पार्षद बना दिया। 22 वर्षीय खुशबू कुमारी लखीसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से सदस्य निर्वाचित हुई है। शुक्रवार को पालिटेक्निक कालेज लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर जैसे ही निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने खुशबू कुमारी के निर्वाचित होने की घोषणा की पूरे परिसर में चर्चा तेज हो गई। हर कोई खुशबू को देखने को बेताब था।

जीत की सूचना के बाद मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से एक लड़के के साथ दुबली पतली लड़की जब अंदर प्रवेश की तो पुलिस ने रोक दिया। जब उसने कहा मैं खुशबू हूं और मैं चुनाव जीती हूं तो वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मी भी खुश हो गई। उसे मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कराया। जिले में पहली बार 22 वर्ष की युवती जिला परिषद का चुनाव रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। राजनीति में कदम रखने वाली खुशबू की चुनावी जीत के पीछे भी दिलचस्प कहानी है। खुशबू रामगढ़ चौक प्रखंड के नोनगढ़ गांव के शिक्षक सुभाष रजक की इकलौती पुत्री है। खुशबू की मां ममता देवी आशा कार्यकर्ता हैं। खुशबू स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है।

पंचायत चुनाव से पहले खुशबू की शादी शहर के नया टोला मकुना के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुरेंद्र रजक के पुत्र प्रेम कुमार से तय हुई थी। खुशबू ने बताया कि उसके होने वाले ससुर बैंक प्रबंधक रहे हैं। उन्होंने ही जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लडऩे को प्रेरित किया। उन्होंने और मेरे होने वाले पति प्रेम ने काफी मेहनत की और रामगढ़ चौक प्रखंड की सभी आठों पंचायत की जनता का भरपूर समर्थन मिला। इस कारण मैं चुनाव जीती गई।

खुशबू ने कहा कि दिसंबर में मेरी प्रेम से शादी होगी। शादी की पार्टी में क्षेत्र की पूरी जनता को न्योता दूंगी। उधर खुशबू को मिली जीत पर उसके होने वाले पति प्रेम ने कहा कि मुझे दोहरी खुशी हो रही है। चुनाव में जीत मिली और अब खुशबू मेरी दुल्हनिया बनेगी। हम दोनों मिलकर क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा करेंगे। जानकारी हो कि खुशबू कुमारी को कुल 17,100 रिकार्ड मत मिला जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही निवर्तमान जिला परिषद सदस्य विमला देवी को 5,665 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से कुल सात प्रत्याशी मैदान में थी।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *