मुजफ्फरपुर, विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग की अध्यक्षा डॉ लक्ष्मी कुमारी साह एवं प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने डॉ पयोली को ससम्मान दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष के पद पर आसीन किया। विदित हो कि डॉ लक्ष्मी साह के विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा बनने के पश्चात रामदयालु सिंह महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग का अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था। साथ ही, डॉ लक्ष्मी कुमारी साह को राम दयालु सिंह महाविद्यालय परिवार की तरफ से फेयरवेल दिया गया।

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने डॉ लक्ष्मी साहू को सौम्य, सरल एवं विदुषी महिला के रूप में इनके शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दक्षता की सराहना की। शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उनके सरल एवं शांत व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ लक्ष्मी कुमारी साह ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज ने हमेशा एक परिवार की तरह प्रेम दिया है। वे हमेशा कॉलेज आती रहेंगी और शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान देती रहेंगी।

मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ अनीता सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ अनिता घोष, डॉ कहकशां, डॉ संजय सुमन, डॉ एम एन रजवी, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता,डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ हसन रजा, डॉ रंजना कुमारी, डॉ सुमन लता, डॉ मंजरी, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ ऋतुराज समेत समस्त कर्मचारियों ने डॉ लक्ष्मी कुमारी साह एवं डॉ पयोली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

4 thoughts on “रामदयालु सिंह महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा बनी डॉ पयोली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *