Read Time:1 Minute, 20 Second
मुजफ्फरपुर, जिले मे बेखौफ़ अपराधियों ने बाइक लुट के दौरान एक युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के मुरलिया चौक निवासी मनीष कुमार मुजफ्फरपुर से अपने घर को जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक लूट की कोशिश की। जिसका मनीष कुमार ने विरोध किया। जिसके बाद अपराधियों ने मनीष कुमार को गोली मार दी और बाइक लेकर समस्तीपुर की तरफ फरार हो गए।

सूचना मिलने पर सकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से घायल मनीष कुमार को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया. जँहा उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गई है।