बिहार के दसवीं के छात्रों का हुआ इंतजार खत्म, कई दिनों के उहापोह से उठा पर्दा. Bihar board 10th result 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षामंत्री आज 26 मई 2020 को दोपहर 12:30 बजे जारी करेंगे ! इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को दी। 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों के रिजल्ट से उठेगा पर्दा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं।
परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे। पिछले साल पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।बोर्ड की मानें तो मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दी जाती। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मूल्यांकन बाधित हो गया। इस कारण रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं हो पाया।