बिहार में प्रवासी लोगों का आना जारी है जिस कारण कोरोना के संक्रमण के मामले में भी तेजी मिल रही है बिहार में आज टोटल 77 नए मामले सामने आए हैं ! वही आज एक महीला की कोरोना से मृत्यु भी हो गई है ! मृतक महिला वैशाली जिले की रहने वाली है. महिला पहले से ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थी. इस महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है. मृतक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था. बिहार में अब तक टोटल 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है कोरोना से !
बिहार में अब तक लगभग 47000 कोरोना टेस्टिंग किए गए हैं जिसमें 1397 लोग पॉजिटिव पाए गए ! आज जो बिहार मे मरीज मिले वो गोपालगंज से – 31, बेगूसराय से – 15, मुंगेर से – 07, नालंदा से – 05, मुजफ्फरपुर से -05, भागलपुर से – 04, सहरसा से – 03, अरवल से -02, सुपौल, खगडिआ, नवादा, पूर्णिया, और कटिहार से 01-01, मरीज मिलने की पुस्टि हुई है ! वही पिछले 24 घंटे में 21 नए मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं जिससे बिहार में अब स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 499 हो गई है ! स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक 652 प्रवासी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ! जिसमें सबसे ज्यादा दिल्ली से आए हुए प्रवासी मजदूर (221) है ! आप सतर्क रहें सावधानी बरते ! साबुन से बार-बार हाथों को धोते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ! हारेगा कोरोना जीतेगा बिहार
