Bihar Board 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने आज 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद थे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
रोहतास के जनता हाईस्कूल टेनुआज के हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स – भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी हैं। स्टेट वाइज टॉपर्स में रोहतास जिले का दबदबा कायम रहा। रोहतास के एक ही स्कूल एन एस एच/ स निसान नागर बागड़ी के तीन छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप-10 रैंक हासिल की है। यंहा 8 छात्रों के नाम टॉप टेन रैंक मे आये !

1- हिमांशु राज (481) -1 जनता हाई स्कूल तेनुज, रोहतास
2-रणजीत कुमार गुप्ता (476) -5, एन एस एच/ स निसान नागर बागड़ी, रोहतास
3- आफरीन तलत (475) -6, गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स एच/एस चेनारी, रोहतास
4- राकेश कुमार गुप्ता (473) -8, एन एस एच/एस निसान नागर बागड़ी, रोहतास
5- अर्चना कुमारी (473) – 8, आर आर हाई स्कूल गोरारी रोड्स
6- सन्तोष कुमार (471) -10, एन एस एच/एस निसान नागर बाड्डी, रोहतास
7- शहजाद आलम (471) -10, हाईस्कूल कोचास रोहतास