मुजफ्फरपुर में आज कोरोना का विस्फोट हो गया है एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे जिले का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया. 10 मरीज जो पूर्व मे पॉजिटिव थे और आइसोलेशन में थे वे फॉलोअप में पुनः पॉजिटिव पाए गए है। इस तरह आज कुल 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से- 01, कटरा से- 01, गायघाट से- 01, सकरा से- 01, पारू से- 07, बोचहां से- 07 व सरैया से 13 मरीज पॉजिटिव मिले है।
आज जिले मे एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है. कटरा के सुरेश साह, उम्र 51 वर्ष जो अपने पत्नी के साथ 1 जून को दिल्ली से आए थे और उन्हें कटरा मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन केंद्र में में रखा गया था. तबीयत खराब होने के बाद प्रखंड हेल्थ कोरनटाइम केंद्र में वे अपने पत्नी के साथ रह रहे थे। जहां स्थानीय पीएचसी द्वारा उनका इलाज चल रहा था। 4 जून को रात में सदर अस्पताल में भर्ती हुए। 05 जून को सुबह लगभग 7:00 बजे इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। 2 जून 2020 को उनका और उनके पत्नी का सैंपल लिया गया था जिसका रिपोर्ट आज यानी 06 जून को 5:00 बजे प्राप्त हुआ। रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके पत्नी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिला प्रशासन के अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मृतक सुरेश साह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरकार द्वारा सहायता राशि के रूप में चार लाख की राशि उनके परिजन को उपलब्ध कराई जाएगी। उनकी पत्नी को मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जा रही है।उनके क्लोज कांटेक्ट की जानकारी भी मेडिकल टीम द्वारा प्राप्त की जा रही है। संभल जाये अब. मास्क के बिना घरों से बिल्कुल भी बाहर ना निकले !