मुजफ्फरपुर, जिले मे आज एक ऎसी अनोखी घटना देखने को मिली. जिसे जानने के बाद शायद आप भी यँही गाना गुनगुनाये. “तेरे जैसा यार कहां कहां ऐसा याराना” घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति धर्म कांटा के पास की है. दो चोरों ने बालू सीमेंट की दुकान में चोरी करने के लिए शटर उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे. उसी वक्त स्थानीय लोगो की नजर उस चोरो पर गई और उन लोगों ने चोरो को पकड़कर खूब पिटाई की. पिटाई के दौरान ही मौका मिलने पर एक चोर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस एक चोर से पूछताछ कर रही थी. जिस समय पुलिस चोर से पूछताछ कर रही थी. ठीक उसी समय उसका साथी जो उसके साथ चोरी में साथ दे रहा था. भीड़ में खड़ा होकर तमाशा देख रहा था. अचानक से उस चोर की नजर अपने साथी पर गई और उसने पुलिस को अपने दूसरे साथी की ओर इशारा करते हुए उसे भी पकड़वा दिया. पुलिस दोनों चोरों को पकड़कर थाने ले आई है. मामले में दुकानदार ने थाने मे लिखित शिकायत दर्ज करवाई है!
temizlik şirketi istanbul | En iyi temizlik firması, profesyonel ekibiyle hizmet veren firmadır.