बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Team) ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ( Drug Inspector Jitendra Kumar) के यहां दबिश दी है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश (करीब 4 करोड़) और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे. छापेमारी के दौरान टीम ने नोटों से भरे 5 बोरे, दर्जनों जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार और कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए. दो हजार और पांच सौ रुपये के इन नोटों को गिनने के लिए निगरानी ने पहले करेंसी रीडर मशीन मंगायी. बीच में मशीन खराब हुई तो नोट गिनने के लिए बैंककर्मी को बुलाना पड़ा.

दरअसल, ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. कोर्ट से छापेमारी की इजाजत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग की टीम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना सिटी के सुल्तानगंज, पटना के गोला रोड, जहानाबाद और गया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. टीम ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान टीम ने नोटों से भरे 5 बोरे, दर्जनों जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार और कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए.


दीवान पलंग और कार्टन में छिपा कर रखी गयी थी नकदी
सुबह से लगी निगरानी की टीम शनिवार की देर शाम तक अथाह चल-अचल संपत्ति के आकलन व मूल्यांकन में जुटी रही. इससे पहले ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी थाने में 1.59 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराते हुए छापेमारी शुरू की गयी. जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया ऑफिस के समीप खान मिर्जा मुहल्ले में स्थित आवास पर बोरे, दीवान पलंग और कार्टन में छिपा कर रखी गयी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई. दो हजार और पांच सौ रुपये के इन नोटों को गिनने के लिए निगरानी ने पहले करेंसी रीडर मशीन मंगायी. मगर गिनती पूरी होने से पहले ही मशीन खराब हो गयी. इसके बाद निगरानी के अधिकारियों ने अफसरों से बैंककर्मी को भेजने का आग्रह किया ताकि नोटों की गिनती पूरी की जा सके.

Source : Tv9 bharatvarsh

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *