बिहार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश्वर राय को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड “भारत नेपाल शिक्षा- गौरव अवार्ड 2023” से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक विकास और शोध कार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा में बेहतरीन योगदान के लिए मिला है। ग्लोबल लीडरशिप फाउंडेशन द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन काठमांडू में किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर अतिथि प्राध्यापक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।

अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि उनके इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के शिक्षकों में खुशी है। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बनाने में समस्त अतिथि प्राध्यापक सेमिनार, पेपर प्रेजेंटेशन, वर्कशॉप एवं गहन वर्ग संचालन के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा जगत को दे रहे हैं।

डॉ राय की उपलब्धि पर अतिथि प्राध्यापक संघ के महासचिव डॉ राघव कुमार, सचिव डॉ नितेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ गुंजन कुमार, डॉ मणि भूषण, डॉ अफरोज, डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ दिगंबर झा, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ शांतनु, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रवि भूषण, डॉ विपिन कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मीनू कुमारी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।