पटना, मरीन ड्राइव के तर्ज पर बने जेपी गंगा पथ का नजारा लेने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे. आइसक्रीम, गोलगप्पे, चाइनीज फूड वाले भी अपने-अपने ठेले लेकर पहुंच गये. इस कारण यहां मेले जैसा दृश्य हो गया. हालांकि, इस दौरान यहां जाम की स्थिति रही. एंबुलेंस तक को यहां से निकलने में भी परेशानी हुई. ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से परेशानी और बढ़ गयी.


पटना का नया टूरिस्ट स्पॉट बना जेपी गंगा पथ
जेपी गंगा पथ पटना के लोगों के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. यहां रोज सुबह और शाम को लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उद्घाटन के बाद पहले रविवार को गंगा पथ पर भारी भीड़ जुटी. पटना के दूर दराज इलाके के लोग भी परिवार संग यहां पहुंचे. कई लोग तो ऑटो रिजर्व कर यहां आये थे. भीड़ इतनी थी कि बार-बार जाम की स्थिति बन जा रही थी. पीएमसीएच जाने वाले लेन में सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देने के कारण अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी. यहां पर कोई सेल्फी लेने में व्यस्त दिखा, तो कई लोग रील बना रहे थे. कुछ लोगों ने यहां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. शाम के वक्त यहां का नजारा मन मोहने वाला होता है.


बाइकर्स कर रहे हुड़दंग
जेपी गंगा पथ की चौड़ी सड़कों पर बाइकर्स हर रोज हुड़दंग कर रहे हैं. उन्हें रोकने-टोकने वाला यहां कोई नहीं है. 100-120 की स्पीड में आड़ी-तिरछी गाड़ी चलाने वाले बाइकर्स बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. चलती बाइक से वीडियो बनाना तो और भी खरतनाक है.

बनना चाहिए पुलिस पोस्ट
जेपी गंगा पथ पर आने लोगों ने बताया कि यहां उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस पोस्ट बनाया जाना चाहिए, ताकि लोग बेफ्रिक होकर यहां आ सके. शाम के वक्त जेपी गंगा पथ की रोटरी के पास पुलिस की गश्ती गाड़ी रहती है.

इनपुट : प्रभात खबर

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *