मुजफ्फरपुर। हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर निवासी भाकपा (माओवादी) के उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर मिथिलेश राम को बिहार एसटीएफ की टीम ने साहेबगंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। साहेबगंज थाना क्षेत्र में नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में उसे हथौड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध हथौड़ी व बोचहां थाना में भी नक्सली घटना से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने मिथिलेश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उसे मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पांच साल पहले साहेबगंज थाना में दर्ज की गई थी प्राथमिकी : 10 अक्टूबर 2017 को साहेबगंज के जगदीशपुर के नहर के निकट नक्सलियों की बैठक हुई थी। पुलिस ने छापेमारी कर कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। वहां से नक्सली पर्चा, डेटोनेटर, हथियार व लेवी वसूलने की रसीद मिली थी। पूछताछ में नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए जेल में बंद मिथिलेश राम ने बुलाई थी। पिछले साल वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद वह संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रहा था।

हथियार व साथियों के साथ एसएसपी के समक्ष किया था आत्मसमर्पण : 24 जून 2018 को तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर के समक्ष हथियारों व चार साथियों के साथ मिथिलेश राम ने आत्मसमर्पण किया था। उसने दो देसी रायफल, एक देसी पिस्टल, दो कट्टा, एक मैगजीन व आठ कारतूस पुलिस को सौंपा था।

कई नक्सली घटनाओं में था शामिल : एसडीपीओ सरैया ने बताया कि राजस्व मंत्री रामसूरत राय के गरहां स्थित पेट्रोल पंप पर हमला किया था। सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर के औराई थाना व बेदौल ओपी पर फायरिग करने का उस पर आरोप है। इस फायरिग में रून्नीसैदपुर के थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए थे। हालांकि एक बच्चा घायल हो गया था। शिवहर के पिपराही थाना के कुअमा से वह पुलिस जीप पर बैठकर फरार हो गया था। बाद में यह जीप रून्नीसैदपुर में मिला था।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *