0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना काफी महंगा पड़ गया. लड़की के परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे मरा हुआ सोचकर नदी किनारे फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा मोहल्ले की है. आरोप है कि लड़की से मिलने आए युवक को घर में हाथ पैर बांधकर बेदर्दी से पीटा और फिर घसीटते हुए घर से करीब 200 मीटर दूर ले गए और मरा हुआ सोचकर नदी किनारे फेंक दिया.

जानकारी के मुताबिक नदी किनारे उसे गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था लेकिन जब लड़की से अपने प्रेमी की पिटाई का दर्द नहीं सहा गया तो उसने उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन करके घटना की जानकारी दी.

इसके बाद युवक के दोस्त ने उसके पिता को पूरी घटना बताई. पीड़ित युवक के पिता ग्रामीणों के साथ अहियापुर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी बताई. पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या करके शव को फेंक दिया गया है.

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़के के पिता को साथ लेकर युवती के घर पहुंची. पुलिस लड़की पक्ष के पांच लोगों को उठाकर थाने ले आयी और करीब दो घंटे तक पूछताछ की लेकिन किसी ने कोई साफ जानकारी नहीं दी. फिर पुलिस ने लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि नदी किनारे युवक को गेहूं के खेत में फेंका गया है.

पुलिस करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उस खेत में पहुंची और युवक को बेहोशी की हालत में गेहूं के खेत से खोजकर निकाला. पीड़ित को एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.

इनपुट : आज तक

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: