मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अनीता घोष एवं डॉ एसके पाल के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि प्रो अनीता घोष ने एक अच्छे अध्यापिका होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है,

वहीं प्रो. एसके पाल ने पूरी इमानदारी और कर्मठता के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया तथा विभाग को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आप दोनों का कठिन परिश्रम और विभाग के प्रति समर्पण सदा हमारे दिलों में मौजूद रहेगा। आपके द्वारा समय-समय पर दिए गए बहुमूल्य और प्रभावी सुझाव को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कॉलेज परिवार के तरफ से प्यार और सहयोग के लिए आप दोनों को बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित है।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रो अनिता घोष ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आरडीएस कॉलेज परिवार प्रेम, समर्पण एवं एकता का प्रतीक है। सभी सम्मानित शिक्षक, अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण आपस में प्रेम एवं सौहार्द के साथ एक दूसरे का ख्याल रखते हैं एवं कॉलेज में पठन-पाठन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम आदि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कॉलेज परिवार हमेशा याद आते रहेंगे। अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त किए।

मौके पर डॉ अनीता सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ नीलम कुमारी, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता,डॉ राजीव कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ हसन रजा, डॉ कहकशा, डॉ संजय सुमन, डॉ एम एन रिजवी, डॉ तूलिका, डॉ मंजरी, डॉ सुमनलता, डॉ आयशा जमाल, समेत शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।