बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक फ़रवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने जा रही है. इसे लेकर छात्र पूरी तरह से तैयार हैं. परीक्षा देने आने से पहले छात्रों को किछ चीजों की जानकारी लेना जरूरी है ताकि केंद्र में आने के बाद उनको कोई समस्या न हो. यदि किसी छात्र के पास एडमिट कार्ड नहीं है या वो लाना भूल गए हो तो भी वो आसानी से एग्जाम दे सकते हैं. बस इसके लिए उनको पूरी प्रक्रिया जाननी होगी.

फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद एग्जाम देने की अनुमति

कई दफे ऐसा होता कि परीक्षार्थी हड़बड़ी में प्रवेशपत्र भूल जाते हैं. उनके लिए खुशखबरी यह है कि वे बिना प्रवेश पत्र के भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं. उसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फिजीकल वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में जाने का नियम बनाया है. इसके लिए परीक्षार्थियों के पास कोई अन्य प्रमाण पत्र होना चाहिए. जिनके प्रवेश पत्र में भी किसी तरह की परेशानियां रहेंगी उनको भी फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद एग्जाम देने की अनुमति दी जाएगी. समिति का कहना है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है.

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना जारी की है कि 10 मिनट पहले आने वाले छात्र और छात्राओं को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. देर से आने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए छात्रों को समय से 10 मिनट पहले आना होगा. परीक्षार्थी अगर देर से आते हैं तो उस पाली का एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा. पहली पारी 9.30 बजे से शुरू होगी जिसके लिए परीक्षार्थियों को 9.20 बजे ही केंद्र पर आना होगा. दूसरी पारी का एग्जाम 1.45 बजे से शुरू होगा जिसके लिए 10 मिनट पहले आना होगा.

मेन गेट पर ली जाएगी तलाशी

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा से केंद्र की निगरानी होगी. डीईओ को कैमरा और वीडियोग्राफी की अनुमति दे दी गई है. केंद्र के मेन गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी. डीएम और पुलिस बल की उपस्थिति में तलाशी ली जाएगी. छात्रों की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा. परीक्षा कक्ष में शिक्षक भी छात्र -छात्राओं की तलाशी लाएंगे.

Source : abp news

One thought on “बिहार इंटर परीक्षा : एडमिट कार्ड के बिना भी दे सकते है परीक्षा, बस करना होगा ये काम”
  1. I see You’re truly a just right webmaster. This site loading speed is incredible.
    It seems that you are doing any distinctive trick.
    Also, the contents are masterpiece. you’ve performed a
    excellent activity on this subject! Similar here: dyskont online
    and also here: Sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *