बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका किस तरह से महिलाओं को ग्रामीण स्तर पर आर्थिक और सामाजिक रूप से उन्नत बनाते हुए एक नई दिशा की ओर ले जा रही है। इसका अवलोकन करने और इन सभी जीविका दीदियों से सीखने बीपीएससी के 67वीं और 68वीं बैच के 64 अधिकारियों की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है । जिनका ब्रीफिंग शहर के होटल विनायक इंटरनेशनल में किया गया।

सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए जीविका की डीपीएम अनीशा ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में जीविका करीब 15 सालों से काम कर रही है और यहां 6 लाख से ज्यादा दीदियाँ जीविका समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को उनके पूरे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें मडवन और मुसहरी प्रखंड में दो टीमों में बाटकर जीविका दीदियों के घर में रहते हुए समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघ के अलावा जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा ।

किस तरह से 10 रुपये के सहयोग से दीदियाँ आज लखपति बन रही हैं और उनके सपने जीविका कैसे साकार कर रहा है। इसकी बारीकियां जानने के लिए अधिकारियों को गांव में ही 5 दिन रखा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि बिपार्ड गया से चार बैच की ट्रेनिंग मुजफ्फरपुर में होनी है। जिसमें बीएससी से पास प्रशिक्षु अधिकारियों को जीविका और सरकार की अन्य योजनाओं के तालमेल के साथ ग्रामीण महिलाएं किस कदर विकास कर रही है इसकी बारीकी से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जीविका द्वारा संचालित बैग क्लस्टर, मशरूम क्लस्टर प्रोड्यूसर कंपनी, दीदी की रसोई, दीदी की नर्सरी सहित कई गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जीविका के सभी टीमों और अलग-अलग विभागों के समन्वय से किस तरह से कार्य किया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी जिला टीम के प्रबंधकों द्वारा दी गई।

प्रशिक्षुओं में पंचायती राज पदाधिकारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर, राजस्व अधिकारी, ग्रामीण विकास अधिकारी सहित अधिकारी शामिल है। ब्रीफिंग कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयन  कार्यालय से आनंद शंकर, कुणाल मिश्रा, नूरी जमाल पन्नालाल कुमार, कुणाल कुमार सिंह, प्रियंका वर्णवाल, विकास कुमार, राजनंदनी ,अभिजीत कुमार, गुंजन कुमार और बिपार्ड की तरफ से निक्कू कुमार उपस्थित थे।

26 thoughts on “64 अधिकारियों की टीम जीविका दीदियों से सीखेगी ग्रामीण विकास का हुनर”
  1. Wow, amazing blog layout! How long have you been blogging for? you made blogging look easy. The overall look of your web site is magnificent, as well as the content!

  2. Hello my loved one! I want to say that this post is amazing, great written and include almost all significant infos. I would like to look extra posts like this.

  3. where can i buy cipro online [url=https://ciprofloxacin.tech/#]cipro online no prescription in the usa[/url] cipro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *