पटना. मुजफ्फरपुर पुलिस ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार किया. चोरों ने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी किया करता था. जबकि दूसरे चोर का कहना था कि स्मार्टफोन के साथ ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए बाइक की चोरी किया करता था. शातिरों की ये बातें सुनने के बाद पुलिस परेशान हो गई है. पुलिस अब चोरी के पैसा से खरीदे गए मोबाइल और अन्य सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. पूछताछ में ये भी पता लगा कि गिरोह में शामिल एक दर्जन शातिरों में से कइयों की कहानी इसी तरह की है.

दूसरे जिले में बना रखा सुरक्षित ठिकाना

पुलिस छानबीन में पता चला कि ये सभी दूसरे जिले में चले जाया करते थे. चोरी का बाइक वे वहां फर्जी कागज बनाकर बेच दिया करते थे. समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी में इस गिरोह के शातिरों का दबदबा था. बताते चलें कि सिवाईपट्टी से पुलिस ने चोरी की नौ बाइक के साथ गैरेज संचालक मोहम्मद हसीबुल अंसारी, शंभु कुमार, सुपेश कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस अब गिरफ्तार चोरों पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी तेज़ कर दी है. जिले के सभी थानों से एक साल में हुई बाइक चोरी का रिकॉर्ड मांगा गया है. इसके साथ ही अगर वहां का CCTV फुटेज है तो वो भी उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि गिरोह की संलिप्तता का पता लगाकर आरोपी को सख्त सजा दिलाया जा सके.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *