मुजफ्फरपुर, कानून का मज़ाक बना रहे कंपनी के साथ अपराधियों ने मारपीट कर 14 लाख रूपए लूट लिए. आपको बता दे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुरे बिहार मे शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुले रहने का आदेश दिया गया है. जिसके फलस्वरूप पुरे मुजफ्फरपुर मे भी मार्केट की सभी दुकाने शाम 7 बजे बंद हो जाती है. लेकिन जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत एक कूरियर कंपनी रात 10 बजे तक खुली हुई थी. पुलिस शाम 7 बजे से मार्केट मे घूम घूम कर दुकानों को बंद करवाने मे लगी हुई थी उधर मौका देख कर चार अपराधी कूरियर कंपनी मे घुसे और 14 लाख रूपये लूट कर आराम से चलते बने.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरोमाइल गोलंबर के निकट अवस्थित कोरियर कंपनी ई कार्ड में बीती रात लगभग 9:45 बजे जब कोरियर कंपनी के कर्मचारी पार्सल को निपटाने में लगे थे उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मी हथियार लहराते कुरियर के दफ्तर में घुसे और रिवाल्वर की नोक पर सभी कर्मचारी को एक केबिन में बंद कर दिया। विरोध करने पर कर्मचारियों के संग हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट की और सबके मोबाइल कब्जे में ले लिया ।इसके बाद अपराधियों ने आसानी से लूट कांड को अंजाम दिया ।

बताया जाता है कि कुरियर कंपनी की ओर से रात को ही घटना की सूचना अहियापुर थाने को दी गई इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी अपराध कर्मी के पकड़े जाने अथवा लूटी गई राशि की बरामदगी की सूचना नहीं है। अहले सुबह इस मामले में 25 लाख की लूट की चर्चा थी लेकिन डीएसपी नगर राम नरेश पासवान ने 14 लाख रुपए लूटे जाने की पुष्टि की है। बहरहाल इस लूट ने पुलिस प्रशासन के तमाम दावे को धत्ता साबित कर दिया है क्योंकि एक और सिटी एसपी राजेश कुमार कल विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े गए सात अपराधकर्मियों को लेकर पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपा रहे थे। वही दूसरी ओर अपराधकर्मियों ने भीड़ भाड़  भरे गोलंबर जीरो माइल पर सरेआम लूट कांड को अंजाम देकर पुलिस की चुनौती को पूरा साबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *