बिहार के बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फरार आरोपी केशव उर्फ नागा को भी गुरुवार रात दबोच लिया. पुलिस ने शूटआउट में इस्तेमाल दोनों बाइक और 6 पिस्टल बरामद की हैं, जिनसे लगभग 30 गोलियां चलाई गई थीं.पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. 13 सितंबर की शाम बेगूसराय में बाइक सवारों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए जमकर तंडव मचाया. इस घटना में 11 लोग घायल हुए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई. घटना के बाद जिले में नाकाबंदी कर दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी केशव मौर्य उर्फ नागा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था, जिसकी जानकारी झाझा पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केशव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में आज (शु्क्रवार) खुलासा कर सकती है.
7 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने अपना फोन नंबर 9431800011 जारी करते हुए कहा था कि, सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा. वहीं मामले को लेकर बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अधिकारियों को पहले जांच पूरी करने दीजिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही के आरोप में जिला पुलिस के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा था कि संभव है, यह किसी साजिश का ही हिस्सा हो, लिहाजा पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
सीसीटीवी में कैद बाइक सवार
बेगूसराय में 13 सितंबर को हुए गोलीकांड के मामले में सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार शूटर कैद हुए थे. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. हालांकि पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था. वहीं इसके बाद दो और आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों को पकड़ने के 4 टीमों का गठन किया गया था.
विपक्ष के निशाने पर रही नीतीश सरकार
बेगूसराय के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि बिहार में जब भी महागठबंधन सरकार आती है, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब जंगल राज को जनता राज करार दिया है, जो हास्यास्पद है. वह (मुख्यमंत्री) राज्य में राजद नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं.
Source : Tv9 bharatvarsh
purchase absorica online – decadron order online order zyvox 600mg sale
generic amoxicillin – order diovan 160mg ipratropium 100mcg without prescription