जमात ए इस्लामी हिंद मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा जमात के मरकजी डायरेक्टर जनाब हामिद मोहम्मद खान के मुजफ्फरपुर आगमन पर माड़ीपुर स्तिथ अल शिफा कैंपस में “बुद्धिजीवियों एवं आमजनों के साथ संवाद ” कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जमात ए इस्लामी के जिला अध्यक्ष हससाम तारिक ने किया। प्रमंडलीय प्रमर्शदात्री समिति के समन्वय नजीर अहमद ने जमात इस्लामी का परिचय कराया, इसके उद्देश्य एवं अब तक के इतिहास और उपलप्धियों से अवगत कराया।

वक्ताओं में शिक्षाविद डा प्रो अबूजर कमालुद्दीन ने कहा कि इस्लाम अपने चारित्रिक विशेषता और संदेश के मुताबिक मुसलमानो मे सामूहिकता कायम करने पर बल देता है, अफसोस कि आज मुसलमानो में सामूहिकता के साथ संगठित दीनी और धार्मिक जीवन गुजारने की प्रवृति क्षीण होती जा रहीं है । हमे अपने इतिहास और गौरवशाली युग का स्मरण करते हुए अपने वजूद को पहचाना होगा, पुनः अपने समाज के कमियों और कमजोरी का अध्ययन कर इसके उपचार का प्रयास करना होगा ।

विशिष्ठ अतिथि जमात इस्लामी हिंद के केंद्रीय निर्देशक हामिद मोहम्मद खान ने आमजन एवं जिला के बुद्धिजीवियों के साथ संवाद में मुसलमान सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन के व्यापक विषय पर संवाद किया । कहा कि कौम मिल्लत के सार्वांगिक विकास पर बल देते हुए , बुद्धिजीवी और समाज के लीडरों से अपील किया कि कौम ए मिल्लत के बेहतरी के लिए पहल करें । प्रोग्राम का संचालन अशरफ फूल हक ने किया और धन्यवाद गयापन हैदर अली ने किया ।

संवाद में मुख्य रूप से प्रख्यात चिकित्सक डा महमुदुल हसन , मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद इश्तेयाक, शिक्षाविद एहराज अहमद , मोहमद साजिद, एडवोकेट सरफराज अहमद, डा सफीउल्लाह, व्यवसाययी सय्यद अहमद, छात्र नेता हामिद हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता असगर अली, इरशाद अहमद, शिक्षक महफूज आलम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Comments are closed.