0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

ICC T20I Batting Rankings: बल्लेबाजों की ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में लंबे अरसे से पाकिस्तानी बल्लेबाज ही नंबर-1 पर काबिज थे. कभी बाबर आजम (Babar Azam) तो कभी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पहले पायदान पर कब्जा जमाए रखा. अब ताजा रैंकिंग्स में पाकिस्तानी दबदबा खत्म हो गया है. यहां भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) टॉप पर पहुंच गए हैं.

सूर्यकुमार यादव को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में लगाए गए बैक टू बैक अर्धशतकों का फायदा मिला है. नीदरलैंड्स के खिलाफ सूर्या ने 25 गेंद पर 51 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में सूर्या ने अपने टी20 करियर की सबसे लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 40 गेंद पर 68 रन बनाए थे. उनकी यह पारी ऐसे समय में आई थी, जब भारत की आधी टीम 50 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई थी. उन्होंने अकेले दम पर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.

टॉप-10 में दो भारतीय
सूर्यकुमार यादव अब 863 अंक के साथ T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. वह मोहम्मद रिजवान (842) से 21 अंक आगे हैं. यहां तीसरे पायदान पर डेवान कॉनवे (792) और चौथे क्रम पर बाबर आजम (780) मौजूद हैं. पांचवें नंबर पर एडन मारक्रम (767) ने कब्जा जमाए रखा है. टॉप-10 में डेविड मलान (743), ग्लेन फिलिप्स (703), रिली रोसो (689), आरोन फिंच (687) और विराट कोहली (638) के नाम भी शामिल हैं.

T20I में 177+ का स्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह 40+ के बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 177+ है. अपने 37 T20I मुकाबलों के इस छोटे से करियर में ही सूर्यकुमार यादव एक हजार से ज्यादा रन जड़ चुके हैं.

Source : abp news

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: