Mohammed Shami’s Wife: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) के साथ ट्रेन में बदतमीजी का मामला सामने आाया है. उन्होंने रेलवे टीटीई पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की आपबीती बताई है. उन्होंने आखिरी में इस पूरे मामले में उनकी मदद करने वाली रेलवे पुलिस टीम को धन्यवाद भी दिया है.

हसीन जहां का कहना है कि बिहार के कटिहार से कोलकाता लौटते वक्त उनके साथ यह बदतमीजी हुई. हसीन जहां ने बताया है, ‘मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी में बिहार (कटिहार) गई थी. फ्लाइट की सुविधा नहीं थी. जोगबनी ट्रेन से कोलकाता वापस आ रही थी. कोच में मेरी 6 नंबर सीट (ऊपर वाली) थी. वहां 7 नंबर सीट भी खाली थी. अन्य यात्री भी थे. एक पैसेंजर ने मुझसे कहा कि 7 नंबर खाली है, आप इसी पर सो जाइये. मैं शीट डाल कर सो गई.’

हसीन जहां ने आगे बताया, ‘जब मालदा स्टेशन आया तो TTE एक बंदे के साथ आया और मुझसे गलत तरीके से पूछताछ करने लगा. मुझे उठाया और हटने के लिए बोला. मेरी शीट और मोबाइल सब फेंक दिया गया. मैंने रेलवे हेल्पलाइन में शिकायत की. अगले स्टेशन फरक्का से पुलिस टीम आई, मेरी शिकायत सुनी. इसके बाद मैं पुलिस प्रोटेक्शन में कोलकाता तक पहुंची. रेलवे पुलिस टीम को इसके लिए धन्यवाद. लेकिन मैं इस तरह के दुर्व्यवहार से बहुत परेशान हुई. पता नहीं साधारण लोगों के साथ यह कैसा व्यवहार करते होंगे.’

अलग-अलग रहते हैं शमी और हसीन जहां
हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने साल 2014 में शादी रचाई थी. इसके चार साल बाद 2018 में हसीन जहां ने शमी पर कई आरोप लगाए थे. इसमें घरेलू हिंसा से लेकर मैच फिक्सिंग तक के गंभीर आरोप शामिल थे. हालांकि BCCI की जांच में शमी पर कोई आरोप सही साबित नहीं हो पाया था. दोनों तभी से अलग-अलग रहते हैं.

Source : abp news

One thought on “Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की वाइफ के साथ ट्रेन में बदतमीजी, TTE पर दुर्व्यवहार का लगा आरोप”
  1. I see You’re in reality a good webmaster. The web site loading velocity is amazing.
    It kind of feels that you’re doing any unique trick.
    Also, the contents are masterpiece. you’ve done a excellent process on this matter!

    Similar here: harmonexa.top and also here: Bezpieczne zakupy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *