मुजफ्फरपुर, बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का गुरुवार क़ो महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि बिहार में खेल संस्कृति विकसित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा कई स्तरों पर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी स्थापित करने के से बिहार में न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे लोगों के लिये रोज़गार का सृजन भी होगा।

उन्होंने कहा खेलो में अब कैरियर के भी बहुत विकल्प है. प्रो राय ने कहा कि खेलो से जुड़ाव हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन एलएस कॉलेज में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयत्नशील है. खेल उपकरणों से लेकर प्रशिक्षण भी उत्तम व्यवस्था विगत कुछ वर्षों में सुनिश्चित की जा रही है. इसका परिणाम है कि कॉलेज के छात्र विभिन्न प्लेटफार्म पर खेलो में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रो सुरेंद्र राय डॉ एस एन अब्बास, प्रो सुनील कुमार मिश्रा, प्रो गोपाल, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, कुमार देवेश, मनोरंजन प्रसाद सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुजीत कुमार वर्मा, रंजीत कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज के मैच में आर एन कॉलेज हाजीपुर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच का स्कोर इस प्रकार रहा :

एम एस कॉलेज मोतीहारी के बल्लेबाज रोहित कुमार ने 11 रन, आयुष वर्मा 10 रन, राजकुमार 35 रन, शशि रंजन 17 रन, अभिनव 5 रन, बादल बादल कुमार 11 रन तथा शैलेश कुमार १रन एवं अतिरिक्त 15 रन बनाकर के साथ 105 रन बनाकर 22 ओवर दो बाल में पूरी टीम आउट हो गई।

इसके विरुद्ध खेलते हुए आर एन कॉलेज हाजीपुर के खिलाड़ी 22 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस प्रकार एम एस कॉलेज मोतीहारी 29 रन अधिक बनाकर आज के मैच का विजेता रही। कल का प्रथम मैच 9:00 लंगत सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर बनाम एस आर ए पी कॉलेज 12 चकिया के बीच होगी तथा दूसरा मैच टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज बनाम एलएन कॉलेज भगवानपुर के बीच होगी। इस आशय की जानकारी क्रीडा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *