जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात कांटी थाने के सदातपुर से 10 बच्चों को मानव तस्करों से चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को तस्कर बस से अररिया से दिल्ली ले जा रहे थे जहां से उन्हें लुधियाना, हैदराबाद और अन्य जगहों पर बाल मजदूरी के लिए भेजा जाना था। पुलिस ने दो बाल तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार रेस्क्यू कराए के बच्चे अररिया के हैं जिन्हें तस्कर बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे। मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा गया है। जो की अररिया निवासी मोहम्मद मकसूद और मोहम्मद अंसिर है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक उदय कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें गायघाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वरुण कुमार और कांटी थानेदार कुंदन कुमार की टीम बनाई गई. टीम ने कांटी थाना के सदातपुर में खड़ी उस बस को रोकना चाहा तो वह नहीं रुकी। पुलिस ने खदेड़ कर बस को कांटी के छपरा धर्मपुर यदु गांव में घेर लिया। रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें 10 बच्चे मिले।
सहायक निदेशक उदय झा ने बताया कि इन बच्चों के अभिभावक उनके साथ नहीं थे और बच्चों को यह भी पता नहीं था उन्हें कहां और क्यों ले जाया जा रहा है. इधर सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है जहां उनकी काउंसलिंग हो रही है !

One thought on “जिला प्रशासन की मुस्तैदी से पकडे गए तस्कर, 10 बच्चों को कराया गया मुक्त”
  1. Thіs is ᴠery intеresting, Уou are a verʏ
    skilled blogger. I’ve joined ʏoսr rss feed and looк forward to seeking mοre
    of yоur wonderful post. Αlso, Ӏ hɑve shared yoᥙr website in my social networks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *