IND vs WI 2nd ODI- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 44 रनों से जीता. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी स्टार्ट अच्छी नहीं रही. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम पर प्रेशर परने लगा था. ऐसे मे सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल नें 91 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर इसके जवाब में मेहमान टीम 193 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे मे टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। सिमित ओवरो के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज जीत है!

कप्तान नें गेंदबाजो की तारीफ़

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नें सीरीज जीतने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा, “भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी. मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है.” ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके. रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने लंबे समय से भारतीय सरज़मीं पर ऐसा स्पेल नहीं देखा है.”

साझेदारीया निभाने मे विफल

वही सीरीज व मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘हम साझेदारियां नहीं बना पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे. हम साथ में जितना क्रिकेट खेलेंगे, उम्मीद करते हैं कि उससे बेहतर बल्लेबाज बनेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *