Mirzapur Season 3 Release Date:ओटीटी की दुनिया में कई ऐसी सीरीज हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. उनका लोगों के बीच काफी क्रेज है. ऐसी ही सीरीज में नाम आता है अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर का. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन साल 2018 में आया था और दूसरा साल 2020 में.
मिर्जापुर के पहले और दूसरे, दोनों सीजन को काफी पसंद किया था. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे सितारे नजर आए थे. ये सभी अपनी उम्दा अदाकारी की वजह से लोगों के दिलों में छा गए थे. वहीं अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. तो अगर आप भी मिर्जापुर सीजन 3 के लिए एक्साइटेड हैं, तो चलिए हम आपको इस सीजन के बजट से लेकर रिलीज डेट तक की जानकारी देने वाले हैं.
मिर्जापुर सीजन 3 का बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब साल 2018 में मिर्जापुर का पहला सीजन रिलीज हुआ था तो उसे बनाने में लगभग 12 करोड़ रुपये का खर्च आया था. वहीं साल 2020 में रिलीज हुए दूसरे सीजन के लिए बजट को दूसरे सीजन को मुकाबले 5 गुणा बढ़ा दिया गया था. यानी सीजन 2 का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था. वहीं अब अगर बात मिर्जापुर सीजन 3 के बजट की करें तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दूसरे सीजन की तुलना में तीसरे सीजन के लिए बजट में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस हिसाब से तीसरे सीजन का बजट लगभग 78 करोड़ रुपये है.
कब रिलीज होगा तीसरा सीजन?
दूसरे सीजन का एंड ऐसे मूमेंट पर हुआ था, जिसने कई सस्पेंस क्रिएट कर दिए थे. वहीं तीसरे सीजन में उन सस्पेंस से परदा उठेगा, जिस वजह से लोगों को मिर्जापुर सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है. अगर बात इसके रिलीज डेट की करें तो आधिकारिक तौर पर अभी तक तो कोई डेट कंफर्म नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि दर्शकों को तीसरे सीजन की सौगात साल 2023 में ही मिल सकती है. बता दें, मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग दिसंबर 2022 में ही पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी गुड्डु भैया फेम अली भजल ने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी.
Source : Tv9 bharatvarsh
ラブドール 激安 どのように本物の人形あなたのかなりの距離の関係を守ることはできますか?
starperysexdolls https://sexdolllist.com/site/starpery-doll.html