आराः भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कार्यक्रम के दौरान बवाल का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 16 मई की रात का बताया जा रहा है. उसी दिन रात में भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में शिल्पी राज (Shilpi Raj) भी पहुंची थीं. कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई जिसे वीडियो में देखा जा सकता है.

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज मांगलिक समारोह के मौके पर पहुंचे थे. जब रात में कार्यक्रम हो रहा था तो अचानक मंच के ध्वस्त हो गया. मंच पर कलाकार समेत 20 से 25 लोग थे. इस घटना में मंच पर मौजूद कलाकारों को हल्की चोटें आईं. घटना के बाद इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था.

मंच पर भीड़ बढ़ने के बाद हुआ ध्वस्त

तेलाढ़ गांव निवासी मधेश्वर राय के घर तिलक समारोह में ये सभी कलाकार पहुंचे थे. खेसारी लाल को देखने और सुनने के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. बताया जाता है कि कार्यक्रम रात के नौ बजे से शुरू हुआ था. खेसारी लाल और शिल्पी राज जैसे कलाकारों के मंच पर आने की सूचना के बाद भीड़ बढ़ती जा रही थी तभी अचानक मंच ध्वस्त हो गया.

घटना के बाद किसी तरह मौजूद कलाकारों और अन्य लोगों को निकाला गया. मंच पर लगी लाइट गिर गई जिससे बिजली गुल हो गई. अंधेरा हो जाने के कारण भगदड़ मच गई. भागने के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो गए. हालांकि किसी को खास ज्यादा चोट नहीं लगी. घटना के बाद खेसारी लाल, शिल्पी राज और अन्य कलाकार लौट गए.

Source : abp news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *